अररिया, दिसम्बर 21 -- अररिया, संवाददाता अररिया आरएस स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने शनिवार को शहर के चांदनी चौक पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। नाटक की प्रस्तुति ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ योजना अंतर्गत की गई। दी गई जानकारी के मुताबिक आयोजन स्थल पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार सिंह और कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के कला शिक्षक राजेश कुमार सहित कक्षा छह, सात और आठवीं के छात्र बलराम मंडल,घनन्जय कुमार, भवेश कुमार, आरूष कुमार, अरसलान रेजा, पियूष कुमार, अनुराग आनंद, अमरजीत कुमार, मो गुल्फान, मो ओजैर शाहिद,नेहाल आदि ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता पैदा करने के दृष्टिकोण से बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्थानीय दर्शक और नागरिकों ने इसकी सराहना की और इस पहल की प्रसंशा भी की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभा...