बदायूं, जून 13 -- बदायूं, संवाददाता। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में शौचालय जनित बीमारियों के बारे में सभी न्यायिक अधिकारी, न्यायिक कर्मचारी व आम जनमानस को जागरूक करने के लिए पीएमश्री सविलयन विद्यालय आमगांव जगत एवं कम्पोजिट विद्यालय हर्रायपुर बिसौली के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक किया। गुरुवार को जनपद न्यायालय परिसर में स्वच्छ पर्यावरण सबकी जिम्मेदारी नामक शीर्षक पर व आस-पास फैली गंदगी से होने वाली बीमारियों से संबधित नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक संगल की उपस्थिति में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना से शुरू किया और आस-पास फैली गंदगी से होने वाली बीमारियों के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से ...