संभल, जून 13 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर संगठन सृजन कार्यक्रम हेतु शहर कांग्रेस अध्यक्ष शिव किशोर गौतम ने कांग्रेस फ्रंटल के कोऑर्डिनेटर विनीत त्यागी के साथ अलग-अलग वार्डों में जाकर नुक्कड़ सभाएं कीं। बूथ स्तर तक कमेटियां बनाने और लोगों को कांग्रेस से जुड़ने के लिए अनुरोध किया। जिन वार्डों में नुक्कड़ सभाएं की गईं, उनमें चमन सराय, मियां सराय, मोहल्ला कोट, सरायतरीन आदि वार्ड शामिल हैं। अलग-अलग सभाओं में अलग-अलग वार्ड के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रमों में आरिफ तनवीर, फुरकान कुरैशी, अंजार मंसूरी, फाजिल अंसारी, मोअज्जम, सुब्हानी, अंकुर कुमार,कौस्तुभ रस्तोगी, कौशल सर्राफ, सुनील कुमार, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...