मेरठ, जनवरी 26 -- सरधना। गावी पीसीआई इंडिया एवं स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से टीका मित्र रैली का आयोजन हुआ। साथ ही नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत कर टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। संचालन क्लस्टर कोआर्डिनेटर शबाना खातून ने किया। रैली का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष पुत्र शाहवेज अंसारी व वार्ड मेंबर खालिद अंसारी ने किया। साथ ही संदेश दिया कि जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है वे परिवार अपने बच्चों का टीकाकरण कराएं। इससे बच्चे 11 जानलेवा बीमारियों से बच जाते हैं। यह टीका मित्र रैली सरधना के विभिन्न शहरी क्षेत्र गोमती नगर, छावनी, राम तलैया, कुम्हारान, ऊंचापुर में घूमी। इस मौके पर कोलेस्ट्रॉल कोऑर्डिनेटर आबिद सलमानी, राशन डीलर रईस अहमद, वार्ड मेंबर खालिद अंसारी, वार्ड मेंबर पति कासिम अंसारी, हाजी अबरार, आशा विमलेश रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...