काशीपुर, जनवरी 21 -- काशीपुर। गाड़ी चलाते समय फोन ना चलाएं, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, बाइक पर तीन सवारी न चलें, नशे में वाहन न चलाने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। बुधवार को 36वां सड़क सुरक्षा माह के तहत एमपी चौक पर ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात के प्रति जागरूक किया। मौके पर एसपी स्वप्न किशोर सिंह ने भी यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। कोतवाल काशीपुर हरेंद्र चौधरी ने बताया कि ई-रिक्शा व टेम्पों चालकों को अपने व्यवहार में बदलाव लाने को कहा गया है। यहां टीएसआई अरुण कुमार, एसआई रमेश कुमार, एसआई हेमचंद्र सुयाल, जसवंत सिंह, नितेश पांथरी...