हाजीपुर, जुलाई 6 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं से पशुपालकों अवगत कराने को लेकर नुक्कड़ नाटक सहारा लिया है। नुक्कड़ नाटक के जरिये पशुपालकों को विस्तार से योजनाओं की जानकारी देकर योजना से लाभान्वित होने के लिए प्रत्येक प्रखंड क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रभावती कुमारी ने बताया कि पटना से आए कलाकारों के द्वारा पशुपालकों को नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के माध्यम योजना के प्रति जागरूक कर रहे हैं। कलाकारों के टीम लीडर सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में कलाकारों ने सर्वप्रथम स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम परिसर में नुक्कड़ नाटक कर पशुपालन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजना से लाभान्वित होने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि कलाकारों के महनार समेत अन्य प्रखंडों...