बेगुसराय, जुलाई 12 -- बेगूसराय। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर नुक्कड़ नाटक और नृत्य प्रस्तुतिया दीं। इस वर्ष की थीम थी एक निष्पक्ष और आशावादी दुनिया में अपनी इच्छानुसार परिवार बनाने के लिए युवाओं को सशक्त बनाना। विद्यार्थियों ने शहनाज़ हुसैन सैलून के सामने, कपस्या चौक और रिफाइनरी टाउनशिप को-ऑपरेटिव मार्केट में जाकर शानदार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। नाटकों के माध्यम से उन्होंने बताया कि बढ़ती जनसंख्या किस प्रकार संसाधनों पर दबाव बना रही है और इसके क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं। प्राचार्या शीतल देवा ने कहा कि छात्रों द्वारा प्रस्तुत यह प्रयास न सिर्फ सामाजिक जागरूकता का माध्यम है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ी को जिम...