बरेली, दिसम्बर 14 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शनिवार को मिशन शक्ति के तहत कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग की ओर से वाइस ऑफ शक्ति कार्यक्रम किया गया। इसमें महिला सशक्तीकरण को केंद्र में रखते हुए स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता और गुड टच-बैड टच विषय पर नुक्कड़ नाटक किया गया। स्टोरी टेलिंग में विद्यार्थियों ने सफल महिला उद्यमियों व प्रेरणादायक व्यक्तित्वों की जीवन गाथाएं प्रस्तुत कीं, जिसमें भाव्या प्रथम, साक्षी पटेल द्वितीय और वैष्णवी तृतीय रहीं। अतिथियों ने महिलाओं की आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता पर प्रकाश डाला। इसके बाद नुक्कड़ नाटक से बाल सुरक्षा, यौन शोषण के प्रति जागरूकता और नो-गो-टेल नियम का प्रभावी संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...