चंदौली, दिसम्बर 23 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार को वाणिज्य विभाग की ओर यात्रियों की सुविधा एवं जागरूकता को प्राथमिकता देते हुए अनारक्षित टिकटों की प्रामाणिकता से संबंधित विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन के निर्देश पर जंक्शन के यात्री हाल स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। वही जनरल टिकट के फर्जीवाड़ा रोकने के लिए यात्रियों को जागरूक किया गया। बिहार प्रांत के कई स्टेशनों पर जनरल टिकट खरीदारी में फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत के अनुसार एआई के माध्यम से जनरल टिकट में फर्जीवाड़ा हो रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर जनरल टिकट की जांच पड़ताल तेज कर दी गई है। ताकि फर्जीवाड़ा को रोका जा सकें। इसी क्रम में सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना के दिशा...