छपरा, जनवरी 13 -- शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम को आयोजित किया गया दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील फोटो 19 नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूकता फैलाते स्थानीय कलाकार और सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को यातायात थाना पुलिस के सहयोग से एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के विभिन्न प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में राहगीर, वाहन चालक, स्थानीय नागरिक, छात्र एवं दुकानदार उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पुलिस ने सरल, रोचक और प्रभावी तरीके से यातायात नियमों के प...