चंदौली, जनवरी 25 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील परिसर में रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने निबंध, भाषण, चित्रकला और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक किया। उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करना सबका नैतिक कर्तव्य होना चाहिए। कहा कि मताधिकार के प्रयोग से सबल एवं विकसित राष्ट्र की कल्पना को साकार किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान डालिम्स सनबीम स्कूल के बच्चों ने मतदाता जागरूकता गीत और सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देकर सबका मन मोहा। इस दौरान तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार आशुतोष राय सहित तमाम राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...