लातेहार, अगस्त 30 -- बेतला प्रतिनिधि । लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश से कुटमू चौक में शुक्रवार को सरना कला जत्था डुमारो द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक के जरिए कलाकारों ने मौजूद लोगों को खाद्य सुरक्षा कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया।इस दौरान लोगों को अंत्योदय,बीपीएल,हरा राशनकार्ड आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा किसी तरह की असुविधा होने पर सीधे विभागीय नंबर 1967 पर कभी भी डायल कर शिकायत करने की बात कही गई। वहीं जत्थे में शामिल कलाकार कपिल देव सिंह, विद्यानंद सिंह,मनीष उरांव,मायारानी,श्रद्धा कुमारी आदि द्वारा खाद्य सुरक्षा संबंधी गाए नागपुरी गीतों की लोगों ने जमकर सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...