ललितपुर, अगस्त 29 -- ललितपुर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ पर कहा कि हम किसी से डरते नहीं हैं। अमेरिकन प्रेसीडेंट को यह पता नहीं कि भारत के लोग अलग ही मिट्टी के बने हुए हैं। नुकसान होगा तो हम भुगत लेंगे, लेकिन उनकी शरण में नहीं जाएंगे। अमेरिका टैरिफ की बात करता है, जबकि जापान जैसा देश भारत में अब तक किए गए निवेश से दोगुना निवेश करना चाहता है। यही भारत की साख है। गुरुवार को कल्याण सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित किट वितरण कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने कहा कि अमेरिका चाहता था कि वह अपने डेयरी उत्पाद भारत में एक्सपोर्ट करे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसकी वजह बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि हमारी गाय घास खाती हैं और अमेरिका में गाय मांस-मछली खाती हैं। ऐसे उत्पाद भारत आएंगे तो क्या हम लोग उनको ख...