काशीपुर, जनवरी 23 -- जसपुर। कपड़े की फेरी करने गए एक बाइक सवार युवक की नीलगाय की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दिल्ली की बी164/गली संख्या तीन, बाबू थाना गोकलपुरी निवासी 32 वर्षीय सलीम पुत्र सुलेमान जसपुर के मोहल्ला नई बस्ती नहरपार में रहकर बाइक से रोजाना कपड़े की फेरी करता था। गुरुवार को वह बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर पहाड़ी वाला गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...