चित्रकूट, दिसम्बर 27 -- चित्रकूट। संवाददाता सदर तहसील क्षेत्र के चंद्रगहना के किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि नील गाय गांव में फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। करीब 50 से 60 नील गायों का झुड़ खेतों में घुसकर पूरी फसल को चौपट कर देता है। किसान मनोज व भोला प्रसाद ने बताया कि खरीफ के दौरान अरहर, ज्वार, बाजरा आदि की फसलें बर्बाद हो चुकी है। इसी तरह धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। किसान अपनी जमा पूंजी लगाकर खेत तैयार कर बड़ी उम्मीदों से बुवाई करते है। जब फसल तैयार होने लगती है तो नील गाय बर्बाद कर देती है। इस दौरान नत्थू, कुबरे सिंह, दयाराम सिंह, वीरेंद्र सिंह, कैलाश प्रसाद, रामेश्वर, कमल, कामता आदि किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...