नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- पति सौरभ को मारकर नीले ड्रम में भरने वाली मुस्कान का मामला देशभर में चर्चित हुआ था। मेरठ के इस सनसनीखेज वारदात के बाद से ही मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल की सलाखों में हैं। अब इस मामले में नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है। मंगलवार को जिला जज की कोर्ट में मुस्कान को दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालक की गवाही हुई। मेडिकल स्टोर संचालक अमित जोशी ने मुस्कान की पहचान करते हुए बताया कि उसने ही दवा खरीदी थी। यह भी बताया कि मुस्कान के साथ एक बुजुर्ग भी उनकी मेडिकल स्टोर पर आए थे। कोर्ट ने पूछा कि किस आधार पर दवा दी तो बताया कि मुस्कान ने मोबाइल में डॉक्टर का पर्चा दिखाया था। इसके बाद बिल बनाकर दवा दी गई थी। बिल पुलिस को जांच के दौरान दिखाया और सुरक्षित कराया था। ब्रह्मपुरी निवासी सौरभ राजपूत की मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल...