भभुआ, जनवरी 27 -- डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार भवन में मंगलवार को नीलाम पत्र वाद की समीक्षा की बैंकिंग, एसएफसी और खनन के बड़े बकायेदारों पर सख्ती बरतते हुए कारवाई का दिया भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम नितिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित मां मुंडेश्वरी सभागार में नीलाम पत्र वाद की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें एडीएम, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, एसडीओ भभुआ व मोहनियां, डीसीएलआर एवं नीलाम पत्र वाद से संबंधित अन्य पदाधिकारी भाग लिए। बैठक के दौरान जिला नीलाम पत्र शाखा द्वारा दिसंबर 2025 तक की मासिक प्रगति रिपोर्ट समर्पित की गई। रिपोर्ट की समीक्षा में पाया गया कि जिला प्रशासन बकाया राशि की वसूली और लंबित नीलाम पत्र वादों के त्वरित निष्पादन के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। दिसंबर 2025 में 119 नए नीलाम पत्र वाद दर्ज ...