प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 14 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर रविवार को नीलांचल सहित ट्रेन विलंब से पहुंची। जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर यात्री ट्रेन के इंतजार में परेशान नजर आए। आनंद विहार से पुरी जाने वाली नीलांचल रविवार को जंक्शन पर करीब एक घंटे 30 मिनट, नई दिल्ली से वाराणसी कैंट जाने काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंटे 31 मिनट, वाराण्सी से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस करीब 18 मिनट विलंब से पहुंची। ट्रेन के इंतजार में यात्री प्लेटफॉर्म से लेकर पूछताछ काउंटर तक भटकते नजर आए। शाम के समय जंक्शन पर दिल्ली को रवाना हो रही पद्मावत एक्सप्रेस से सफर करने के लिए यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर एक पर नजर आई, ट्रेन के जनरल कोच में सवार होने के लिए यात्री परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...