बलिया, अगस्त 27 -- बांसडीह/ मनियर हिसं। सड़क पर अचानक पहुंची नीलगाय से टकराकर बाइक सवार युवक की सोमवार की रात मौत हो गयी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा निवासी 30 वर्षीय कमलेश यादव देर शाम किसी काम से बांसडीह गया था। रात करीब आठ बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। मनियर-बांसडीह मार्ग पर नारायनपुर गांव के पास से गुजरते समय अचानक नीलगाय सड़क पर आ गयी जिससे मोटरसाइकिल टकरा गयी और कमलेश गाड़ी समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने युवक को सीएचसी बांसडीह पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। खबर पाकर पहुंचे परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर इलाज के ...