बहराइच, जून 8 -- बलहा। इमलिया शंकरपुर मार्ग पर कल्पीपारा धर्म कांटा के पास शनिवार शाम तेज रफ्तार बाइक से अचानक निकला नील गाय का झुंड टकरा गया। जिसके चलते बाइक खड्ड में पलट गई। बाइक सवार दम्पत्ति सहित तीन घायल हो गए। पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को नानपारा सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल युवती व एक बालक को प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर किए जाने पर परिजनों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाने के बढ़हीनपुरवा गांव निवासी 25 वर्षीय दिलशाद पुत्र इद्रीश अपनी पत्नी 23 वर्षीय तैय्यब, चचेरे भाई 10 वर्षीय शहजाद पुत्र रईस के साथ शनिवार शाम बाइक से ससुराल नानपारा की ओर जा रहे थे। जैसे ही बाइक मटेरा थाने के शंकरपुर इमलिया मार्ग पर पहुंची। कल्पीपारा धर्म कांटा के ...