हमीरपुर, नवम्बर 15 -- राठ, संवाददाता। मझगवां थानाक्षेत्र के धगवां गांव में गन्ने के खेत में भट्ठी बना रहे किसान की नीलगाय के हमले में मौत हो गई। इस नीलगाय ने किसान को तब तक अपनी सींगों और खुरों से रौंदा, जब तक कि किसान का दम नहीं निकल गया। आनन-फानन में किसान को उठाकर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से किसान के घर कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धगवां गांव निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि उसका 51 वर्षीय भाई राजवीर सिंह के नाम आठ बीघा कृषि योग्य भूमि है। जिस पर उसने गन्ने की फसल लगाई थी। शनिवार को भाई राजवीर खेत में गुड़ की पिराई के लिए मिट्टी की भट्ठी बना रहा था। तभी खेत पर अचानक नीलगाय ने उस पर हमला कर दिया। नीलगाय ने उसे सींगों से बुरी तरह के ठोंकरे मारी और कई बार ...