अमरोहा, दिसम्बर 22 -- जोया (अमरोहा), संवाददाता। शादी की खरीदारी कर घर लौट रहे बाइक सवार जीजा-साले की तेज रफ्तार बाइक नीलगाय से टकरा गई। हादसे में साले की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, जीजा गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के परिजन बगैर कार्रवाई शव घर ले गए, मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। हादसा डिडौली कोतवाली क्षेत्र में कैलसा-पाकबड़ा मार्ग पर शनिवार रात लगभग नौ बजे गांव ब्राह्मणों वाली मंढैया के पास हुआ। क्षेत्र के गांव गंदासपुर के रहने वाले शमशाद के भाई फैजान की एक सप्ताह बाद शादी होनी थी। शादी की तैयारियों को लेकर घर में पुताई का काम चल रहा था। काम करने के लिहाज से शमशाद का साला शहादत निवासी गांव ढकिया थाना डिलारी जिला मुरादाबाद भी गंगदासपुर आया हुआ था। शनिवार देर शाम शमशाद व शहादत बाइक पर सवा...