महाराजगंज, जनवरी 12 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। फरेंदा क्षेत्र के जंगल से से सटे गांवों में जंगली नीलगायों का झुंड फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। ग्राम लेजार महदेवा, गनेशपुर, बनकटी, अदरौना व घोड़सारे जैसे दर्जनों गांवों में इन दिनों जंगली नीलगाय का आतंक किसानों के लिए गंभीर समस्या बन गई है। गांव के आसपास के खेतों में नीलगाय के झुंड दिन हो या रात के समय धावा बोलकर किसानों की मेहनत से उगाई गई फसलों को पूरी तरह चट कर रहे हैं। हालात यह है कि कई किसानों की खड़ी और तैयार फसलें नष्ट हो चुकी हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। विनोद चौधरी समेत अन्य किसानों के अनुसार बीते कुछ कुछ दिनों से नीलगाय का गांव की ओर आना लगातार बढ़ गया है। गेहूं, सरसों, मटर और सब्जियों की फसलें इनके निशाने पर हैं। सुबह जब किसान खेतों में पहुंचते ह...