छपरा, दिसम्बर 25 -- फसलें हो रहीं बर्बाद, खेती छोड़ने को मजबूर किसान सरकार व प्रशासन से ठोस कार्रवाई की कर रहे है मांग फोटो - 26 मढ़ौरा के विभिन्न पंचायतों में नीलगायों के आतंक से किसान परेशान मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा प्रखंड क्षेत्र में नीलगायों के बढ़ते आतंक से किसान बुरी तरह परेशान हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि कई किसान अब खेती छोड़ने पर विचार करने को मजबूर हो गए हैं। नीलगायों की झुंड दिन हो या रात, खेतों में घुसकर गेहूं, सब्जी समेत अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसानों की महीनों की मेहनत पल भर में बर्बाद हो जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपराहीमपुर, भावलपुर,आटा, तेजपुरवा, मिर्जापुर, पटेढ़ी, बहुआरा, रामपुर, ओल्हनपुर, माधोपुर सहित कई पंचायतों में नीलगायों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। इन झुंडों में नर और म...