धनबाद, अगस्त 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के सबसे चर्चित हत्याकांड में बुधवार को कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या में बुधवार को कोर्ट ने फैसले की तिथि तय की है। कोर्ट के फैसले को लेकर सिंह मेंशन और रघुकुल की धड़कनें तेज हैं। धनबादवासियों के बीच भी फैसले को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। माना जा रहा है कि दूसरी पाली में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। 21 मार्च 2017 की शाम सात बजे सरायढेला के स्टीलगेट में नीरज सिंह, उनके पीए अशोक यादव, बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी और ड्राइवर घल्टू महतो को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। पुलिस ने इस केस में झरिया के पूर्व विधायक व नीरज सिंह के चचेरे भाई संजीव सिंह सहित 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट सौंपी थी। बीच शहर में एक साथ चार लोगों की जघन्य हत्या की गूंज धनबाद से लेक...