हल्द्वानी, दिसम्बर 25 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर की ओर से आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के पांचवें दिन गुरुवार को गौलापार के एमएस और वैंडी क्रिकेट ग्राउंड पर दो मैच खेले गए। पहले मैच में नीरज राठौर क्रिकेट क्लब ने प्लेफिट क्रिकेट क्लब को 122 रनों से हराया। नीरज राठौर क्लब ने पहले बल्लेबाजी कर 45 ओवर में 347 रन बनाए, जिसमें आर्यन गोदियाल ने 108 और प्रणव प्रताप सिंह ने 74 रनों की शानदार पारी खेली। प्लेफिट 42 ओवर में 225 रन बनाकर सिमट गई। आयुष्मान ने नाबाद 86 और रोहित ने 71 रनों के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। राहुल ने 4 विकेट लिए। दूसरे मैच में आर्यन क्रिकेट क्लब ने रामराज क्रिकेट क्लब को 32 रनों से पराजित किया। आर्यन ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 263 रन बनाए। अमन बोरा ने 103 और सार्थक पंत ने 72 रन बन...