पटना, मई 29 -- विधानपार्षद व जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पटना चिड़ियाघर के गेट एक के निकट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने रोड शो में शामिल हजारों नागरिकों के बीच एक विशेष ऊर्जा और श्रद्धा का संचार किया, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत और लोकतांत्रिक उत्सव की एक अनुपम झलक बन गया। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारी सैन्य क्षमता, राजनीतिक इच्छाशक्ति और राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री के निर्णायक नेतृत्व और हमारे वीर सैनिकों के पराक्रम ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि भारत अब केवल सहन नहीं करता, उचित समय पर निर्णायक कार्यवाही करता है। नीरज कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के लिए प्रधानमंत्री एवं भारतीय सेना को बधाई दी और कहा कि पूरा ...