दरभंगा, जनवरी 20 -- दरभंगा। नीरज कुमार खेड़िया को सीएआईटी (कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) के मिथिला प्रमंडल प्रभारी सह दरभंगा अध्यक्ष बनाया गया है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेरा पहला काम होगा कि जिले के व्यापारियों व उद्यमियों को कैट से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सीएआईटी का मुख्य उद्देश्य भारत के नौ करोड़ से अधिक व्यापारियों और के हितों की रक्षा करना, उन्हें सशक्त बनाना और उनके लिए निष्पक्ष व प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल बनाना है। संक्षेप में सीएआईटी भारतीय व्यापारियों की आवाज बनकर उनकी चुनौतियों का समाधान करता है और उन्हें बदलते बाजार परिदृश्य में आगे बढ़ने में मदद करता है। नीरज खेड़िया को विशाल पंसारी, ओम अग्रवाल, गोपाल खेतान, संजीव मित्तल, अनिल गोयनका, आत्म प्रकाश सर्राफ, जीवछ कानोडिया, डॉ. य...