रांची, जून 14 -- कांके, प्रतिनिधि। पतराटोली निवासी नीरजा सहाय डीएवी कांके का छात्र जुल्करनैन हैदर को नीट 2025 में 8767 कैटेगरी रैंक मिला। वहीं ऑल इंडिया रैकिंग 19,619 मिला है। जुल्करनैन की इस सफलता पर बीएयू में कार्यरत पिता इश्तियाक अहमद और माता फरजाना खातून ने खुशी जाहिर की है। जुल्करनैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता और चाचा इफ्तखार अहमद को दिया है। उसकी सफलता पर स्कूल की प्राचार्या किरण यादव, शिक्षक-शिक्षिकाएं और आसपास के लोगों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...