नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- कांग्रेस ने सोमवार को एसआईआर के दूसरे चरण पर सवाल उठा दिए। कांग्रेस ने एसआईआर पर चुनाव आयोग की नीयत और विश्वसनीयता पर हमला किया। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि कई सवालों के जवाब नहीं मिलने और कथित 'वोट चोरी' के मामले को देखते हुए एसआईआर करवाए जाने से विपक्ष और जनता संतुष्ट नहीं हैं। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि बिहार में एसआईआर से निर्वाचन आयोग और भाजपा की नीयत पूरे देश के सामने आ चुकी है। पवन खेड़ा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि आज निर्वाचन आयोग ने 12 राज्यों में एसआईआर की घोषणा की। अभी तक बिहार में हुए एसआईआर से जुड़े सवालों के जवाब हमें नहीं मिले हैं। हालात ये थे कि एसआईआर को दुरुस्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट को आगे आना पड़ा। उनका कहना था कि बिहार के एसआईआर से निर्वाचन आयोग और भाजपा की ...