बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- बीबीनगर। गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माणाधीन अंडरपास के नजदीक गहरे गड्ढे में एक किशोर गिर गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने किशोर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव बेनीपुर में रविवार की दोपहर कुछ किशोर खेलने के लिए चले गए। खेलते समय उनकी बॉल गंगा एक्सप्रेस वे के अंडरपास के नजदीक नीम नदी के गहरे गड्ढ़े में चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बताया कि खेलते खेलते मोनू बॉल निकालने के लिए पानी में कूद गया, लेकिन बाहर नहीं निकल सका। अन्य किशोरों के शोर मचाने पर दौड़े ग्रामीणों ने गहरे पानी से मोनू को बाहर निकाला। ग्रामीण मोनू को स्थानीय चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीबीनगर थाना प्रभारी राहुल चौधरी ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नही...