फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- थाना नारखी क्षेत्र में नीम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात के रूप में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। बाद में परिजनों ने पहुंच कर उसकी पहचान की। पुष्पेंद्र का शव खेत में लटका हुआ मिला। पुलिस ने पहुंच शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। बाद में उसके भाई रूपेंद्र ने अस्पताल पहुंच उसकी पहचान की। बताया जाता है गढी छत्रपति निवासी पुष्पेंद्र अपने भाइयों रूपेंद्र और जितेंद्र के साथ नोएडा में रहकर किसी प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...