आदित्यपुर, सितम्बर 3 -- चांडिल, संवाददाता। जिले के नीमडीह प्रखंड के चेलियामा में बंद शराब दुकान को खोलने आए कारोबारी को महिलाओं ने खदेड़ दिया। शराब लदी पिकअप वैन को बैरंग लौटाने के साथ दुकान के समक्ष मोर्चा खोल दिया। मंगलवार को कारोबारी ने बंद शराब दुकान को जैसे ही खोला कि महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। शराब लदी वैन को वहां से लौटा दिया। महिलाओं का कहना था कि मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्कूल है तथा पास में हरि मंदिर और बाजार भी है। वे लोग अपने बच्चों के भविष्य को खराब होने नहीं देंगे। शराब दुकान किसी भी हालत में खोलने नहीं देंगे। शराब दुकान खुलने से हर वक्त पास में शराब लदे वाहन खड़े रहते हैं, जिससे बच्चों की मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है। इस दौरान जिला पार्षद आसित पात्र, मुखिया प्रतिनिधि वासुदेव सिंह सरदार, उपमुखिया अनादि दास, ...