आदित्यपुर, दिसम्बर 14 -- चांडिल, संवाददाता। नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के चातरमा गांव में एक जंगली हाथी अचानक धान के खेत में बने दलदल (कीचड़) में गिर गया। काफी प्रयास के बाद भी वह उस दलदल से नहीं उठ पा रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद चांडिल रेंजर शशि प्रकाश रंजन, चांडिल फॉरेस्टर राधारमण ठाकुर, नीमडीह फॉरेस्टर राणा प्रताप तथा नीमडीह भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केके चौधरी के नेतृत्व में मेडिकल टीम चातरमा गांव पहुंची तथा हाथी का इलाज शुरू किया। इधर, जानकारी मिलने के बाद गुजरात के जामनगर, वनतारा फॉरेस्ट की टीम भी पहुंचकर हाथी का इलाज शुरू किया। बताया जा रहा है कि कमजोरी के कारण हाथी धान के खेत के कीचड़ में गिर गया और उठ नहीं पाया। रेंजर शशि प्रकाश रंजन के नेतृत्व में वन विभाग और मेडिकल टीम सर्द हवाओं में देर रात तक कैंप किए हुए थे। व...