नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- आज बाबा नीब करौरी महाराज का 125वां जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। 30 नवंबर 1900 को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव में बाबा का जन्म हुआ था। हिंदू पंचांग के अनुसार सन् 1900 में बाबा का जन्म मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष अष्टमी पर हुआ था। हर साल मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर धूम-धाम से बाबा का जन्म मनाया जाता है। 125वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान, सत्संग, भंडारे और हवन किए जा रहे हैं। बाबा की जन्मस्थली पर भी विशेष आयोजन किया गया है।लक्ष्मी नारायण से नीब करौरी महाराज तक- जीवन की अद्भुत यात्रा बाबा का वास्तविक नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था। पिता पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा और माता कौशल्या देवी ने उन्हें संस्कारों और आध्यात्मिक माहौल से समृद्ध बचपन दिया। 10 वर्ष की आयु में ...