वाराणसी, दिसम्बर 24 -- चौबेपुर संवाद। अपने पैतृक गांव और पूर्वजों की निशानी तलाश रहा नीदरलैंड (हॉलैंड) से आया प्रवासी भारतीय परिवार अब प्रशासन से मदद मांगेगा। पिछले कई दिनों से चौबेपुर क्षेत्र के गांवों में तलाश के बाद निराशा हाथ लगी। हालैंड निवासी वेदप्रकाश विजय ने बताया कि उनके दादा स्व. दुक्खी वर्ष 1909 में कलकत्ता से सूरीनाम गए थे। अभिलेखों में उनका पता 'बनारस, थाना चौबेपुर, ग्राम बाबड़पुर' दर्ज है। इसी आधार पर वे पत्नी चंद्रावती और बेटियों शिवानी और पूजा के साथ चौबेपुर पहुंचे और बाबतपुर, चोलापुर तथा एयरपोर्ट क्षेत्र के आसपास के गांवों में खोजबीन की। मंगलवार को परिवार ने बहरामपुर, छितमपुर और बाबतपुर नियार सहित कई गांवों में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से जानकारी ली। कुछ बुजुर्गों ने पारिवारिक संबंध की बात कही, लेकिन अभिलेखीय पुष्टि नह...