पटना, नवम्बर 14 -- लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमें कम आंकने की गलती करने वालों को जनता ने जवाब दे दिया है। नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। चुनाव परिणाम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग ने कहा कि हमारे गठबंधन का स्ट्राइक रेट काफी खूबसूरत रहा है। विपक्ष के अहंकार की वजह से उनकी करारी हार हुई है। जबकि डबल इंजन की सरकार के काम, गठबंधन की एकता और विश्वास ने हमारे गठबंधन को जीत दिलाई। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को अब संन्यास ले लेना चाहिए। आज रात से कल तक होगी मीटिंगचिराग पासवान ने कहा कि नई सरकार के गठन को लेकर आज रात से लेकर कल दिन तक मीटिंग का दौर चलेगा। किस दल की क्या भूमिका होगी, इस पर चर्चा की जाएगी। फिलहाल सभी विजयी प्रतिभागी सर्ट...