नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- Nitish Cabinet JDU Mantri Vibhag List: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की नई सरकार के 26 कैबिनेट मंत्रियों के बीच विभागों और मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है। जेडीयू कोटे के सभी मंत्रियों के विभागों की लिस्ट आ गई है। विजय चौधरी को जल संसाधन विभाग को अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। जदयू को कुल मिलाकर 12 मंत्रालय मिले हैंं। जेडीयू के मंत्रियों की उनके विभागों के साथ लिस्ट विजय कुमार चौधरी- जल संसाधन, भवन निर्माण विभाग बिजेंद्र प्रसाद यादव- उर्जा विभाग श्रवण कुमार- ग्रामीण विकास अशोक चौधरी- ग्रामीण कार्य विभाग लेशी सिंह जेडीयू- खाद्य उपभोक्ता मदन साहनी- समाज कल्याण सुनील कुमार- शिक्षा जमा खान- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग नोट- खबर अपडेट हो रही है.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...