पटना, अक्टूबर 9 -- जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक न्याय के मॉडल से बिहार को नई पहचान मिली है। वे गुरुवार को पार्टी कार्यालय में सोशल संवाद के माध्यम से आम लोगों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासनकाल में बिहार की तस्वीर शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और रोजगार के मामले में बेहद खराब थी। शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई थी, लेकिन नीतीश कुमार ने सत्ता संभालने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किया और विद्यार्थियों के लिए नई योजनाएं लागू कर पठन-पाठन को व्यवस्थित किया। श्री निषाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने सामाजिक न्याय और आरक्षण के क्षेत्र में ऐतिहासिक फैसले लिये हैं। पंचायत और नगर निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी और सरकारी नौकरियो...