लखीसराय, अगस्त 21 -- कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नरेंद्र मोदी सरकार के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को हटाने वाले बिल पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं पाला न बदल दें, इसलिए मोदी सरकार पीएम-सीएम वाला बिल लाई है। कन्हैया ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले विधायक चोरी करती थी, फिर वोट चोरी करने लगी और अब मुख्यमंत्री चोरी करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा कन्हैया कुमार गुरुवार को महागठबंधन द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए। लखीसराय में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कन्हैया ने कहा कि भाजपा एक वॉशिंग मशीन है। इसमें घुसते ही भ्रष्टाचारी लोग शिष्टाचारी बन जाते हैं। वहीं, जो लोग सव...