पटना, दिसम्बर 19 -- जदयू के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हमेशा बिहार को विकसित राज्य बनाने की चिंता में रहते हैं। इसके लिए वे दिन-रात मेहनत भी करते हैं। सात निश्चय योजना उनके इसी संकल्प का हिस्सा है। सात निश्चय-3 बिहार को विकसित राज्य बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। बिहार की जनता भी इस बात को समझती है कि नीतीश कुमार का एकमात्र ध्येय बिहार की सेवा करना है। यही वजह है कि बीते वर्षों से जनता उन्हें लगातार आशीर्वाद से उपकृत कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...