नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- Nitish Cabinet JDU Mantri Vibhag List: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की नई सरकार के 26 कैबिनेट मंत्रियों के बीच विभागों और मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है। मंत्रियों के विभागों की लिस्ट आ गई है। जेडीयू के ज्यादातर मंत्रियों को पिछली सरकार में उनके पास रहा विभाग फिर से मिल गया है। विजय चौधरी को जल संसाधन विभाग तो अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य की जिम्मेदारी बरकरार रखी गई है। नीतीश कुमार ने गुरुवार को 26 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी। उनके मंत्रिमंडल में 35 मंत्री बन सकते हैं, लेकिन अभी 26 नेताओं को ही मंत्री बनाया गया है। इन 26 मंत्रियों में बीजेपी के 14, जेडीयू के 8, लोजपा-आर के 2, हम और रालोमो के 1-1 मिनिस्टर शामिल हैं।नीतीश कैबिनेट में जेडीयू के मंत्रियों के मंत्रालय और विभाग की सूची नीतीश कुमार- मुख्यमंत्...