नई दिल्ली, जनवरी 24 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री बिहार की सियासत का एक ऐसा सवाल बन गया है जिसपर पूरे बिहार की नजरें गड़ी है। राजद, बीजेपी, जदयू,कांग्रेस, लोजपा, हम समेत सभी दलों के नेता इस पर राय जाहिर कर रहे हैं पर नीतीश कुमार और निशांत बिल्कुल खामोश हैं। सरस्वती पूजा के मौके पर ललन सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिससे निशांत के पॉलिटिकल डेब्यू का मामला फिर गर्म हो गया है। दरअसल शुक्रवार को नीतीश कुमार पटना में एक पूजा स्थल पर पहुंचे जहां निशांत पहले से मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, विजय चौधरी समेत एनडीए के कई नेता भी वही थे। इसी दौरान ललन सिंह ने निशांत के कंधे पर हाथ रखा और कुछ बात की। इस छोटी सी बातचीत का वीडियो सियासी हलचल मचा रहा है। ललन सिंह कह रहे हैं कि अब बोल दीजिए की मान जाएंगे। आज...