नई दिल्ली, जनवरी 12 -- विदेश यात्रा से लौटे राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना पहुंचते ही नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर जनता से वादा खिलाफी और धन के बल पर सत्ता हासिल करने का आरोप लगा दिया। केंद्रीय मंत्री सह लोजपा राम विलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तेजस्वी के आरोपों पर पलटवार किया है। कहा है कि जनता से दूरी और गलतबयानी के कारण उनके जनाधार की चोरी हो गई। यही हाल रहा तो अब डबल डिजिट में पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी याद विधानसभा का शीतकालीन सत्र छोड़कर विदेश यात्रा पर निकल गए थे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी वाले तेजस्वी यादव लंबे समय तक बिहार से बाहर रहे और आते-आते सरकार को चुनावी वायदे पूरे करने के लिए 100 दिनों का अल्टीमेटम दे दिया। इस पर चिराग पासवान से सवाल पूछा गया तो तेजस्वी यादव को आईना दिख...