समस्तीपुर, सितम्बर 9 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड मुख्यालय के विवाह भवन में सोमवार को जदयू द्वारा मिलन समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष रंजीत सिंह ने की संचालन अजय कुमार ने किया। इस अवसर पर देवेंद्र महतो एवं व्यवस्थापक राजेश शर्मा ने मंत्री को पाग, माला और चादर देकर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार के विकासात्मक कार्य को देखकर विरोधी के कलेजा पर सांप लोटने लगा है। उन्होंने कहा कि चुनाव का समय आते ही जुमलेवाज लोग आएंगे। जिससे बचकर रहना है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र में अभी लोगों के लिए काम किया है। खासकर महिलाओं के रोज़गार के लिये पोर्टल खुल गया है, सभी परिवार के महिला को रोज़गार के लिये दस हज़ार मिलेगा और काम आगे बढ़ने पर दो लाख दिया जाएगा। उन्होंने...