अररिया, जनवरी 23 -- अररिया,निज संवाददाता पुलिस की लाख शक्ति के बावजूद अवैध शराब खरीद बिक्री का धंधा बदस्तूर जारी है इसी कड़ी में नगर थाना पुलिस ने बुधवार की रात गैयारी गांव स्थित नीतीश कुमार के घर से विभिन्न ब्रांडों के 76.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।वहीं पुलिस ने नीतीश कुमार की मां को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस समकालीन अभियान के तहत छापेमारी करने निकली थी।इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गैयारी के नीतीश कुमार पिता बिंदेश्वरी यादव अपने घर में बड़ी मात्रा में शराब छिपाकर रखा है।पुलिस जब गैयारी पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे।पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।पुलिस ने घर की तलाशी ली तो घर के अंदर से लकड़ी के बक्शे में छिपाकर रखा हुआ विभिन्न ब्रांड के 76.5 लीटर अंग्रेजी शरा...