पटना, जून 15 -- जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बीते दो दशकों का कार्यकाल पूरी तरह से दलित, शोषित और वंचित समाज के कल्याण को समर्पित रहा है। नीतीश सरकार की दूरदर्शी नीतियों का असर आज जमीन पर साफ दिखाई देता है। उन्होंने आगे कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीरों के साथ अपमानजनक व्यवहार कर लालू प्रसाद ने ओछी मानसिकता का परिचय दिया है, जिसे प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। जदयू प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित मिलन समारोह में वह बोल रहे थे। मौके पर गौरव गिरि और गुड़िया कुमारी के नेतृत्व में फुलवारीशरीफ के कई लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी तथा श्याम रजक ने संयुक्त रूप...