नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा(आरएलएम) में अंदरूनी कलह को राष्ट्रीय जनता दल ने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की साजिश करार दिया है। कहा है कि भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाना चाहती है। भाजपा अपने सहयोगी दलों को भी तोड़ने से बाज नहीं आती। बेटे दीपक प्रकाश को बिना चुनाव लड़ाए मंत्री बनाने से आरएलएम के तीन विधायक नाराज हैं। रामेश्वर महतो ने मीडिया के सामने आकर इसे आत्मघाती बताते हुए उपेंद्र कुशवाहा को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की नसीहत दी है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि बीजेपी खेल कर रही है। मकसद है नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से हटाना और अपने दल के नेता को बैठाना चाह रही है। नीतीश कुमार को कुर्सी से बेदखल करने का प्लान तयार हो चुका है। इसी के तहत उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को तोड...