अमरोहा, दिसम्बर 23 -- अमरोहा, संवाददाता। सोमवार को अमरोहा के गांव जलालपुर घना एक शोक सभा में पहुंचे नगीना सांसद व आसपा प्रमुख चंद्रशेखर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर नजर आए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला डॉक्टर का नकाब हटाए जाने को गलत हरकत बताया। एसआईआर को वोट काटने की साजिश करार दिया। केंद्र एवं प्रदेश सरकार को भी हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए कार्यकर्ताओं से साल 2027 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। आसपा के मंडल प्रभारी एवं प्रदेश संगठन मंत्री पुष्पेंद्र राणा के जलालपुर घना स्थित आवास पर सांसद चंद्रशेखर ने शोक सभा में शामिल होने के बाद सभा को संबोधित किया। भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एसआईआर में काटे गए चार करो...