पटना, दिसम्बर 23 -- बिहार आए कांग्रेस सांसद शशि थरूर नीतीश सरकार का विकास मॉडल देख चकित नजर आए। शशि थरूर ने नीतीश सरकार के कामकाज की तारीफ की है। शशि थरूर ने कहा कि बिहार में अब बिजली-पानी सबकुछ है और अब बिहार बदल चुका है। शशि थरूर ने राजगीर में नालंदा साहित्य उत्सव का उद्घाटन किया। यहां मीडिया से बातचीत में शशि थरूर ने कहा कि मैंने पहले सुना था कि बिहार के हालात ठीक नहीं है लेकिन अब बिहार बदल चुका है और यहां सबकुछ अच्छा है। शशि थरूर ने कहा कि बिहार में बदलाव तो बहुत दिखते हैं। मैं बहुत साल पहले यहां नहीं आया था। सुना हूं कि हाल अच्छा नहीं था। आजकल तो वाकई अच्छा लग रहा है। आजकल तो रास्ते अच्छे लग रहे हैं। लोग रात के वक्त घऱ से बाहर हैं। बिजली चल रही है, पानी है, सबकुछ है। मेरे ख्याल में अच्छा लग रहा है। नालंदा विश्वविद्यालय को आगे ले जाना...